रामू @63, PM मोदी के अभियान को बताया कचरा:श्रीदेवी के लिए बोले- जांघों की वजह से बनीं सुपरस्टार, गणेश भक्तों को कह चुके हैं मूर्ख

साल 1989 में तेलुगु इंडस्ट्री में एक 26 साल का लड़का अपनी सिविल इंजीनियर की नौकरी छोड़ फिल्म बनाता है। अपनी पहली ही फिल्म ‘शिवा’ से बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीतता है। कमाल की तकनीक और साउंड डिजाइन के लिए फिल्म को तारीफें मिलती हैं। फिर वही लड़का बॉलीवुड का रुख करता है और ऑडियंस के लिए फिल्म ‘रंगीला’ लेकर आता है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए रिकॉर्ड बनाती है। 41वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में फिल्म को 14 नॉमिनेशन मिले, जिसमें 7 जीते भी। उस लड़के का नाम राम गोपाल वर्मा है। जिन्हें इंडस्ट्री में प्यार से रामू या RGV भी कहा जाता है। रामू आज 63 साल के हो गए हैं। फिलहाल अपने अनफिल्टर्ड नेचर और अजीब हरकतों के लिए सुर्खियां बटोरने वाले रामू की छवि हमेशा से ऐसी नहीं थी। इंडस्ट्री में उनकी पहचान एक ऐसे डायरेक्टर की थी, जो फिल्मों के साथ एक्सपेरिमेंट करता है। बॉलीवुड को जिसने साउंड डिजाइन, कैमरा एंगल, नई तकनीक से रूबरू कराया। जिसने इंडस्ट्री को पहली बार स्टेडीकैम से इंट्रोड्यूस कराया। 90 के दशक में जब बॉलीवुड में प्यार-मोहब्बत वाली फिल्में बन रही थीं, उस समय उन्होंने दर्शकों को अंडरवर्ल्ड की कहानियां दिखाईं। ये एक तरह का एक्सपेरिमेंट था और वो उसमें सफल भी हुए। कभी वो बिना गानों की फिल्म बनाते, तो कभी भूतिया फिल्म बनाने लगते, तो कभी गैंगस्टर की दुनिया दिखाते। लेकिन अब के राम गोपाल वर्मा अपने कॉन्ट्रोवर्शियल ट्वीट के लिए जाने जाते हैं। अपने ट्वीट में वो राजनेता, धर्म, इंडस्ट्री किसी को नहीं छोड़ते। अपने ऊपर लगे आरोपों पर उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो हमेशा से ही इतने बेबाक थे। अब क्योंकि सोशल मीडिया का जमाना है इसलिए लोगों को लगता है कि मैं अब ऐसा हूं। आज डायरेक्टर के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके कुछ बेबाक फैसले और ट्वीट के बारे में बताएंगे, जिनकी वजह से बवाल मच चुका है। PM मोदी के स्वच्छता अभियान ऐड को बताया बेकार रामू सोशल मीडिया पर PM नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान की आलोचना कर चुके हैं। साल 2016 में सरकार के स्वच्छ भारत अभियान ऐड पर तंज कसते हुए उन्होंने PM मोदी के लिए मैसेज भी दिया था। उन्होंने ट्वीट किया, ‘फिल्म्स डिवीजन का स्वच्छ भारत विज्ञापन ‘आग’ से भी बदतर है। किसी को श्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए कि इस तरह के विज्ञापन भारत को और भी गंदा बना देंगे।’ उनके इस ट्वीट से काफी हंगामा मचा। PM मोदी के समर्थकों ने डायरेक्टर को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। जांघों की वजह से श्रीदेवी बनीं सुपरस्टार श्रीदेवी को लेकर रामू का पागलपन 80 के दशक से जारी है। उनके फिल्मों में आने की एक वजह श्रीदेवी भी हैं। कई बार पब्लिकली उन्होंने एक्ट्रेस को लेकर अपना प्यार जाहिर किया है। श्रीदेवी को लेकर वो बोनी कपूर से लड़ते-भिड़ते रहे हैं। साल 2015 के नवंबर में वो ‘गन्स एंड थाइज- द स्टोरी ऑफ माई लाइफ’ नाम से बुक लेकर आए। इस बुक में अंडरवर्ल्ड और बॉलीवुड के किस्से छपे थे। इस किताब में उन्होंने श्रीदेवी को एक पूरा चैप्टर डेडिकेट किया था। उन्होंने श्रीदेवी को हाउसवाइफ बनाने के लिए बोनी कपूर को जमकर लताड़ा भी था। फिर साल 2022 में उन्होंने एक्ट्रेस को लेकर कई ट्वीट किए, जिस पर बवाल मचा। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था, ‘मैं श्रीदेवी की उनकी जांघों, स्माइल, एक्टिंग, सेंसिटिविटी, व्यक्तित्व के लिए बहुत इज्जत करता हूं। इससे भी ज्यादा मैं बोनी कपूर के लिए उनके प्यार का सम्मान करता हूं। अगर सिर्फ एक्टिंग टैलेंट ही स्टारडम का पैमाना है, फिर स्मिता पाटिल श्रीदेवी से बड़ी स्टार क्यों नहीं हैं? थंडर थाइज ने फर्क पैदा कर दिया।’ गणेश चतुर्थी पर भक्तों को कहा मूर्ख साल 2014 में गणेश चतुर्थी के मौके पर रामू ने एक्स (पहले ट्विटर) पर भक्तों से पंगा लिया। अपने टिपिकल स्टाइल में उन्होंने गणेश चतुर्थी पर कई सारे ट्वीट किए। पहले सबको विश करते हुए उन्हें लिखा- ‘जो अपना सिर नहीं बचा सके, वो दूसरों की क्या रक्षा करेंगे? फिर भी मूर्खों को गणेश चतुर्थी की बधाई। कोई मुझे बताएगा कि आज गणेश का जन्‍म हुआ था या उनके पिता ने उनका सिर काटा था। भगवान गणेश अपने हाथ से खाते हैं या सूंड से?‘ सोशल मीडिया पर उनके इस ट्वीट को लेकर काफी नाराजगी जताई गई। धार्मिक संगठनों ने भी अपनी आपत्ति दर्ज कराई। जयपुर में लोग सड़कों पर उतर विरोध-प्रदर्शन करने लगे। विवाद बढ़ता देख उन्होंने बाद में माफी मांग ली। सलमान और लॉरेंस बिश्नोई मामले में मजाकिया पोस्ट काले हिरण मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक्टर सलमान खान के पीछे हाथ धोकर पड़ा हुआ है। लॉरेंस बिश्नोई एक्टर को जान से मारकर काले हिरण का बदला लेना चाहता है। साल 2024 में लॉरेंस के शूटर ने सलमान के घर के बाहर फायरिंग की थी। तब रामू ने पूरी घटना को लेकर एक्स पर पोस्ट किया। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘1998 में जब हिरण मारा गया था, तब लॉरेंस बिश्नोई 5 साल का था। 25 साल से वो अपने अंदर गुस्सा पाल के बैठा है। आज 30 साल की उम्र में उसका एक ही लक्ष्य है, सलमान को मारना। क्या ये जानवरों के प्रति प्यार है या भगवान कोई मजाक कर रहा है।’ एक इंटरव्यू में इस ट्वीट पर बात करते हुए रामू कहते हैं कि मेरे एक्स पर 6.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। मेरी इस पोस्ट को उतने ही व्यूज मिले हैं। ये अपने आप में क्रेजी बात है। पोर्न स्टार के साथ डॉक्यूमेंट्री बनाने पर मचा हंगामा जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि रामू अपने एक्सपेरिमेंटल वर्क के लिए जाने जाते हैं। इसी एक्सपेरिमेंट की कड़ी में उन्होंने साल 2018 में ‘गॉड सेक्स एंड ट्रुथ’ नाम से शॉर्ट मोनोलॉग डॉक्यूमेंट्री बनाई। इसमें उन्होंने अमेरिकन पोर्न स्टार मिया माल्कोवा को कास्ट किया। यह फिल्म फीमेल सेक्शुएलिटी और ब्यूटी स्ट्रेंथ के ऊपर थी। इसका म्यूजिक ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एमएम कीरावानी ने दिया था। राम गोपाल वर्मा हों और विवाद न हो ऐसा हो नहीं सकता। क्रिएटिव डिस्प्यूट को लेकर उनके और स्क्रिप्ट राइटर जया कुमार के बीच विवाद हो गया। बाद में यह कॉन्ट्रोवर्सी साहित्यिक चोरी, अनुचित मुआवजे और वर्कप्लेस पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के गंभीर आरोपों में बदल गई। रामू के खिलाफ जया ने सिविल कोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया। न्यूडिटी और पोर्न स्टार की वजह से फिल्म बैन करने की मांग उठी। ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक विमेंस एसोसिएशन के नेतृत्व में महिला संगठनों ने रामू का पुतला जलाया। रही सही कसर एक सोशल एक्टिविस्ट ने पूरी कर दी। फिल्म रिलीज से एक दिन पहले हैदराबाद में एक्टिविस्ट ने वर्मा के खिलाफ अश्लीलता का मामला दर्ज कराया। खराब रिव्यू पर महिला पत्रकार से की बदतमीजी रामू साल 2016 में ‘वीरप्पन’ मूवी लेकर आए। उनका जादू फिर नहीं चला और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की फिल्म जर्नलिस्ट शिल्पा जमखांडीकर ने रिव्यू देते हुए ‘वीरप्पन’ को घटिया बताया। इस रिव्यू से रामू इतना बौखलाए कि उन्होंने शिल्पा पर सेक्सिस्ट टिप्पणी करते हुए ट्वीट किया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘आपके रिव्यू के मुताबिक वीरप्पन फिल्म उतनी ही सुंदर है, जितना आपका चेहरा।’ जब डायरेक्टर को इस ट्वीट के लिए लोगों ने लताड़ना शुरू किया, तो फिर उन्होंने एक और ट्वीट करके शिल्पा से माफी मांग ली। विमेंस डे पर सनी लियोनी को बनाया निशाना साल 2017 में विमेंस डे पर रामू ने एक्ट्रेस सनी लियोनी को लेकर कुछ ऐसा आपत्तिजनक लिखा कि गोवा में उन पर मुकदमा दर्ज हो गया। उन पर आईपीसी की धारा 292 और साइबर कानून के तहत मामला दर्ज किया गया। पहले विमेंस डे पर विश करते हुए उन्होंने लिखा, ‘पुरुष दिवस इसलिए नहीं मनाया जाता क्‍योंकि साल के सभी दिन पुरुषों से संबंधित होते हैं और महिलाओं को यह सिर्फ एक ही दिन क्‍यों?’ लेकिन अपनी आदत से मजबूर रामू इतने पर नहीं रुके। उन्होंने कई ट्वीट किए। आखिरी के एक ट्वीट में एक्‍ट्रेस सनी लियोनी पर अभद्र टिप्पणी करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मैं आशा करता हूं कि दुनिया की सभी महिलाएं, पुरुषों को उतनी ही खुशी दे पाएं जितनी सनी लियोनी देती हैं।’ हंगामा मचा तो बात राजनीतिक गलियारों तक पहुंची। कांग्रेस ने उस समय की महाराष्ट्र सरकार और राज्य महिला आयोग से डायरेक्टर पर FIR दर्ज करने की मांग की थी। गब्बर का किरदार बिगाड़ने का आरोप राम गोपाल वर्मा ने क्लासिक फिल्म शोले की रीमेक बनाई थी। फिल्म का नाम रखा ‘राम गोपाल वर्मा की आग’। ये फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटी, बल्कि इसे लेकर कानूनी विवाद भी हुआ। शोले के प्रोड्यूसर सिप्पी परिवार ने उन पर कॉपीराइट वॉयलेशन का आरोप लगाते हुए मुकदमा किया। दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि फिल्म में ओरिजिनल फिल्म के हिस्सों को खराब किया गया था। रामू को सिप्पी परिवार को 10 लाख रुपए का हर्जाना देने का आदेश दिया गया। ‘आग’ रामू के करियर के लिए डिजास्टर साबित हुई। इसके बाद से ही उनका डाउनफॉल शुरू हुआ, जिससे वो अब तक संभल नहीं पाए हैं। चेक बाउंस में दोषी ठहराए जा चुके हैं इसी साल जनवरी में मुंबई कोर्ट ने डायरेक्टर रामू को 3 महीने की जेल की सजा सुनाई और 3 लाख 72 हजार रुपए जुर्माना लगाया। दरअसल, 2018 में राम गोपाल वर्मा की फर्म ने ‘श्री’ नाम की एक कंपनी को चेक के जरिए 2.38 लाख रुपए का भुगतान किया था। यह चेक बाउंस हो गया। फिर कंपनी ने महेशचंद्र मिश्रा के जरिए राम गोपाल पर केस दर्ज करा दिया। इस मामले में 2022 में वर्मा को 5000 रुपए के निजी बॉन्ड पर जमानत मिल गई थी। करीब 7 साल बाद इस मामले में 21 जनवरी को कोर्ट ने फैसला सुनाया। ————————————— बॉलीवुड की यह खबर भी पढ़िए.. विक्रांत @38, कॉफी शॉप में नौकरी:फिल्मों के लिए ठुकराई 35 लाख की मंथली इनकम, पत्नी के पैर छूने पर ट्रोल; 12th फेल ने बदली किस्मत जीरो से कर रीस्टार्ट रीस्टार्ट..रीस्टार्ट..रीस्टार्ट..रीस्टार्ट… भले ही ये विक्रांत मैसी की फिल्म 12th Fail के एक गाने के बोल हैं, लेकिन ये लाइनें उनकी जिंदगी पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं। आज विक्रांत किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। फिल्म 12th Fail के बाद उन्हें बच्चा-बच्चा जानता है, लेकिन इस मुकाम को हासिल करना उनके लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं था। पूरी खबर यहां पढ़ें…

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *