रामदेव का दावा, कोलगेट और नेस्ले को पीछे छोड़ देगी पतंजलि

नई दिल्‍ली
योगगुरु रामदेव ने एक बार फिर एफएमसीजी कंपनियों को निशाने पर लिया है। उन्‍होंने दावा किया है कि उनकी पतंजलि आयुर्वेद कोलगेट को एक साल के भीतर और नेस्‍ले और यूनिलीवर को अगले कुछ सालों के भीतर पीछे छोड़ देगी।

रामदेव ने रिपोर्टरों से कहा, ‘इस साल के अंत तक पतंजलि कोलगेट को पीछे छोड़ देगी और तीन सालों के भीतर हम यूनिलीवर को पीछे छोड़ देंगे। पतंजलि कोलगेट के ‘गेट’ को बंद कर देगी। इसके अलावा नेस्‍ले के घोंसले (लोगो) में बैठी चिड़‍िया उड़ जाएगी। पैंटीन का पैंट गीला होने वाला है और दो साल में यूनिलीवर का लीवर खराब हो जाएगा।’

बता दें कि रामदेव की पतंजलि की योजना इस साल से एक्‍सपोर्ट और ई-कॉमर्स के क्षेत्र में उतरने की है। रामदेव ने बताया कि पतंजलि 1000 करोड़ रुपये के निवेश की मदद से असम, महाराष्‍ट्र, मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश में पांच या छह नए प्रोसेसिंग यूनिट्स लगाने की योजना बना रही है।

उधर, पतंजलि के मैनेजिंग डायरेक्‍टर आचार्य बालकृष्‍ण ने कहा, ‘हम अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, अफ्रीका और अरब देशों सहित 10-12 देशों में शहद और कॉस्‍मेटिक्‍स का एक्‍सपोर्ट करेंगे।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business