रामगोपाल वर्मा के ट्वीट पर finally टाइगर श्रॉफ ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई।  पिछले हफ्ते फैन्स अपने चहेते स्टार टाइगर श्रॉफ को जहां बर्थडे विशेज देने में बिजी थे। वहीं रामगोपाल वर्मा कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट देने में बिजी थे। गौरतलब है कि रामगोपाल वर्मा ने टाइगर को बिकनी बेब, गे और होमोसैक्शुअल जैसे कमेंट करते हुए सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से लगातार ट्रोल कर रहे थे। इन कमेंट्स पर टाइगर की मॉम आयशा और सिस्टर कृष्णा के अलावा एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी नाराजगी जताई थी और अब खुद टाइगर ने  चुप्पी तोड़ी हैं। टाइगर ने इन्हें जवाब देते हुए कहा है कि 'मैं चाहकर भी अपने पापा की तरह नहीं बन सकता क्योंकि असली हीरो वही हैं। हर किसी को बोलने का अधिकार है। रामगोपाल वर्मा सीनियर डायरेक्टर हैं और उनके लिए कहने के लिए मेरे पास कुछ खास नहीं।'

bhaskar