राज कुंद्रा के खुलासे के बाद शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया पोस्ट, लिखा- ‘जब एक अच्छे आदमी को चेट लगती है…’
|इस वीडियो के वायरल होने के बाद राज कुंद्रा मीडिया के सामने आए और उन्होंने कविता के इन दावों को झूठा बताया। राज ने कहा कि उनकी शादी कविता की वजह से ही टूटी थी क्योंकि कविता का राज की बहन के पति यानी कि बहनोई के साथ अफेयर था।