राज्यसभा में निराधार टिप्पणियां विशेषाधिकार हनन के समान, जो कुछ बोला जा रहा है वह सटीक होना चाहिए: धनखड़
|उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति धनखड़ ने कहा कि सदन में जो कुछ भी बोला जा रहा है वह सटीक होना चाहिए और उसे प्रामाणिकता व जिम्मेदारी के साथ कहा जाना चाहिए। सभापति ने यह भी कहा कि अखबार की खबर या किसी की राय का कोई मतलब नहीं है।