राजामौली ने किया कन्फर्म, \’बाहुबली 3\’ भी आएगी
|मुंबई। ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ के बाद फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली बाहुबली 3 भी बनाने वाले हैं। ये जानकारी राजामौली ने ट्विटर पर अपने फैन्स को दी है। बता दें कि साल 2015 में राजामौली ने ट्विटर पर बताया था कि 'बाहुबली 3' में 'बाहुबली 2' के आगे की कहानी नहीं दिखाई जाएगी। ये फिल्म इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर है। पिछले एक हफ्ते में ये फिल्म 800 करोड़ से ज्यादा बिजनेस कर चुकी है।