राजपथ पर दिखेगी यूपी की पावर
|वरिष्ठ संवाददाता, नोएडा : इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में दर्शकों को यूपी की पावर दिखाई देगी। देश की जलसीमाओं की रक्षा करने वाले कोस्ट गार्ड के दस्ते का नेतृत्व इस बार यूपी के रहने वाले चार कमांडरों के हाथ में हैं। इनकी लीडरशिप में करीब 144 जवानों का हथियारबंद दस्ता 26 जनवरी को पूरी आन-बान और शान के साथ राजपथ पर परेड करता यूपी और देश की शान बढ़ाएगा।
गणतंत्र दिवस परेड के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से छांटे गए 144 जवानों का जत्था सेक्टर-24 के कोस्ट गार्ड हेडक्वॉर्टर में पहुंच गया है। सवेरे 5 बजे जब नोएडा के लोग सोए रहते हैं, तब कोस्टगार्ड के ये जवान पूरे साजोसामान के साथ शहर की सड़कों पर परेड की प्रैक्टिस शुरू कर देते हैं। इस दौरान नोएडा ट्रैफिक पुलिस के जवान इनके लिए ट्रैफिक को मैनेज करने और रूट को डायवर्ट करने का काम करते हैं।
कोहरे वाली सुबह के बीच बुलंद आवाज के साथ ड्रिल कर रहे इस दस्ते के लीडर डिप्टी कमांडेंट ए. के. पांडेय हैं। जबकि उनके अधीन असिस्टेंट कमांडेंट रितिका चौधरी, विश्रुति और क्षितिज माहेश्वरी सेकंड इंचार्ज के रूप में इस टुकड़ी की अगुवाई करेंगी। कोस्टगार्ड के ये चारों कमांडर यूपी के रहने वाले हैं और संगठन की अलग-अलग यूनिटों में अपनी सेवा दे रहे हैं। जानकारों के मुताबिक यह एक विरल मौका है, जब बल के जत्थे को लीड करने वाले सारे कमांडर यूपी से संबंधित है। इससे पहले एक-दो कमांडर राज्य से जुड़े होते थे। यह दस्ता इस महीने के अंत तक नोएडा में रिहर्सल करेगा।
गणतंत्र दिवस परेड के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से छांटे गए 144 जवानों का जत्था सेक्टर-24 के कोस्ट गार्ड हेडक्वॉर्टर में पहुंच गया है। सवेरे 5 बजे जब नोएडा के लोग सोए रहते हैं, तब कोस्टगार्ड के ये जवान पूरे साजोसामान के साथ शहर की सड़कों पर परेड की प्रैक्टिस शुरू कर देते हैं। इस दौरान नोएडा ट्रैफिक पुलिस के जवान इनके लिए ट्रैफिक को मैनेज करने और रूट को डायवर्ट करने का काम करते हैं।
कोहरे वाली सुबह के बीच बुलंद आवाज के साथ ड्रिल कर रहे इस दस्ते के लीडर डिप्टी कमांडेंट ए. के. पांडेय हैं। जबकि उनके अधीन असिस्टेंट कमांडेंट रितिका चौधरी, विश्रुति और क्षितिज माहेश्वरी सेकंड इंचार्ज के रूप में इस टुकड़ी की अगुवाई करेंगी। कोस्टगार्ड के ये चारों कमांडर यूपी के रहने वाले हैं और संगठन की अलग-अलग यूनिटों में अपनी सेवा दे रहे हैं। जानकारों के मुताबिक यह एक विरल मौका है, जब बल के जत्थे को लीड करने वाले सारे कमांडर यूपी से संबंधित है। इससे पहले एक-दो कमांडर राज्य से जुड़े होते थे। यह दस्ता इस महीने के अंत तक नोएडा में रिहर्सल करेगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार