राजन ने अंधाधुंध आर्थिक वृद्धि के खतरे को लेकर आगाह किया
| कबाड़ की श्रेणी में आ गया ब्राजील बवंडर उठे समुद्र में भारत शांत द्वीप उन्होंने कहा कि बही-खाते को बहुत दूर तक खींचना टिकाऊ वृद्धि का रास्ता नहीं है। भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा कि इसका प्रदर्शन ‘काफी बेहतर’ है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय जब विकसित अर्थव्यवस्था वृद्धि के लिए संघर्ष कर रही हैं, भारत तूफान वाले समुद्र में सापेक्षिक रूप से एक शांत द्वीप वाला देश बना हुआ है। उन्होंने कहा, ‘अब दुनिया के अन्य देशों को देखें, यह अच्छी तस्वीर नहीं दिखाती। कुछ अपवाद को छोड़कर औद्योगिक देश अभी भी वृद्धि के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में भारत तूफान वाले समुद्र में सापेक्षिक रूप से एक शांत द्वीप वाला देश बना हुआ है।’ उन्होंने कहा कि ब्रिक्स देशों में भी ब्राजील समेत चीन, रूस और दक्षिण अफ्रीका गहरी समस्या से जूझ रहे हैं। पीपीपी मोड की संपत्ति पुनर्गठन कंपनियां खड़ा करने में जोखिम राजन ने यह भी कहा कि रिजर्व बैंक संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों को अधिक पूंजी आकर्षित करने में मदद कर रहा है लेकिन ऐसी इकाई को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर शुरू करना जोखिम भरा कदम है। उन्होंने कहा कि एआरसी के मामले में पूंजी जुटाने में मदद की जा रही है। राजन ने यह संकेत दिया कि रिजर्व बैंक उस उपबंध को संशोधित करने के लिए गंभीर है जो एक प्रवर्तक का एआरसी में मालिकाना हक को प्रतिबंधित करता है।
राजन ने ब्राजील की मौजूदा समस्याओं का हवाला देते हुए कहा कि वृद्धि सही रास्ते से प्राप्त की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘कुछ साल पहले तक दुनिया फलते-फूलते लोकतंत्र, मजबूत आर्थिक वृद्धि तथा असमानता दूर करने के मामले में शानदार प्रगति को लेकर सराहना कर रही थी।’ सी के प्रह्लाद व्याख्यानमाला में राजन ने कहा, ‘2010 में उसकी वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रही। इसके बावजूद इस साल 3 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान है और उसके कर्ज की रेटिंग को कम कर कबाड़ श्रेणी में डाल दिया गया है।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।