राजकुमार राव स्टारर श्रीकांत की कमाई हुई 22.1करोड़ रुपए:शनिवार को फिल्म ने कमाए 2.75 करोड़, रविवार को देखी जा सकती है ग्रोथ

राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत ने 9 दिनों में 22.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने शनिवार को 2.75 करोड़ रुपए की कमाई की। यह आंकड़ा बीते शुक्रवार से ज्यादा है। इस दिन ने फिल्म का कलेक्शन 1.5 करोड़ रुपए था। उम्मीद की जा रही है कि रविवार को भी फिल्म के कलेक्शन में अच्छा इजाफा देखा जाता सकता है। राजकुमार राव स्टारर फिल्म श्रीकांत 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म दृष्टिबाधित इंडियन इंडस्ट्रीलिस्ट श्रीकांत बोला की लाइफ पर बेस्ड है। राजकुमार राव ने फिल्म में श्रीकांत बोला का किरदार निभाया है। डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी की इस फिल्म में राजकुमार राव के अलावा ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर लीड भूमिका में हैं। फिल्म की अब तक की कमाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट तकरीबन 40 करोड़ रुपए है। फिल्म को लेकर क्रिटिक्स और ऑडियंस का रिस्पॉन्स पॉजिटिव है। थिएटर में अगले हफ्ते तक कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होगी, इसे देखते हुए फिल्म का कलेक्शन अभी और बढ़ सकता है। राजकुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे इस वक्त ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ से चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा राजकुमार के पास फिल्म स्त्री 2 भी है। यह फिल्म 30 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर