राकांपा नेता माजिद मेमन ने कहा- मौत के बाद पीएम मोदी और ट्रंप से भी ज्यादा लोकप्रिय हो गए सुशांत
|अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को लेकर राजनीति लगातार जारी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता और वरिष्ठ वकील माजिद मेमन ने बुधवार को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के लिए कहा कि वह अपने जीवनकाल के दौरान उतने प्रसिद्ध नहीं थे, जितना कि वह मरने के बाद हो गए हैं। तीन ट्वीट कर उन्होंने मीडिया में उनकी मौत को लेकर चल रही बातों पर सवालियां निशान लगाया है।
ट्रंप से ज्यादा फेमस हुए सुशांत
पहले ट्वीट में राकांपा नेता ने कहा, 'सुशांत अपने जीवनकाल के दौरान उतने प्रसिद्ध नहीं थे जितना कि वह मौत के बाद हो गए। मीडिया में वह स्थान जिस पर आजकल वह काबिज हैं, हमारे पीएम या अमेरिका के राष्ट्रपति से कहीं अधिक है!'
मेमन ने अगले ट्वीट में कहा, 'जब कोई अपराध जांच चरण में होता है, तो गोपनीयता को बनाए रखना पड़ता है। महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र करने की प्रक्रिया में उठाए जा रहे हर कदम को सार्वजनिक करना सच्चाई और न्याय के हित पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है।'
##
हालांकि, ट्वीट पर विवाद खड़ा होने पर माजिद मेमन ने एक और ट्वीट करते हुए कहा, 'सुशांत के मेरे ट्वीट पर इतना शोर है। क्या इसका मतलब यह है कि सुशांत अपने जीवन काल के दौरान लोकप्रिय नहीं थे या उन्हें न्याय नहीं मिलना चाहिए था? हरगिज नहीं। गलतफहमी से बचा जाना चाहिए। ट्वीट किसी भी तरह से अपमान या उसे अपमानित नहीं करता है।'
##
संजय राउत ने भी की थी विवादित टिप्पणी
सुशांत की मौत को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत भी विवादास्पद टिप्पणी कर चुके हैं। उन्होंने उनके पिता पर दूसरी शादी का आरोप लगाते हुए सुशांत के इसी बात से नाराज रहने की बात कही थी। उनके इस बयान पर परिवार की ओर से उन्हें 48 घंटे में माफी मांगने का नोटिस भेजा गया है। हालांकि, राउत का कहना है ऐसे एक हजार नोटिस उन्हें इस तरह के हर रोज आते हैं।