रहाणे-नरेन की सेंचुरी पार्टनरशिप बेकार गई:RCB की गेंदबाजी ने रोका KKR का रनफ्लो, कोहली-सॉल्ट की तेज बैटिंग से मिली जीत
|रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL-18 का ओपनिंग मैच जीत लिया। टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी KKR ने 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए। RCB ने 16.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। बेंगलुरु से लेफ्ट आर्म स्पिनर क्रुणाल पंड्या ने 3 और पेसर जोश हेजलवुड ने 2 विकेट लिए। बैटिंग में विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने फिफ्टी लगाई। कप्तान रजत पाटीदार ने 16 गेंद पर तेजी से 34 रन बनाए। कोलकाता से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 56 और सुनील नरेन ने 44 रन बनाए। RCB ने 3 साल बाद IPL में KKR को हराया। टीम ने 2022 में मुंबई के मैदान पर कोलकाता को आखिरी बार हराया था। इस बीच कोलकाता ने लगातार 4 मैचों में बेंगलुरु को हराया। KKR का अगला मैच 26 मार्च को गुवाहाटी में राजस्थान से होगा। वहीं RCB अब 28 मार्च को चेन्नई में CSK से भिड़ेगी। 5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस… 1. प्लेयर ऑफ द मैच लेफ्ट आर्म स्पिनर क्रुणाल पंड्या ने गेंदबाजी से RCB की वापसी कराई। 10 ओवर में 107 रन बना चुकी KKR ने अगले 5 ओवर में 3 विकेट गंवा दिए। तीनों विकेट क्रुणाल ने ही लिए। उन्होंने कप्तान अजिंक्य रहाणे को कैच कराया। वहीं वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह को बोल्ड किया। उन्होंने महज 7.20 की इकोनॉमी से रन खर्च किए। 2. जीत के हीरो 3. फाइटर ऑफ द मैच टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता ने पहले ही ओवर में ओपनर क्विंटन डी कॉक का विकेट गंवा दिया। नंबर-3 पर उतरे कप्तान अजिंक्य रहाणे ने फिर टीम को संभाला और तेजी से बैटिंग की। उन्होंने 31 गेंद पर 56 रन की पारी खेली और सुनील नरेन के साथ तीसरे विकेट के लिए सेंचुरी पार्टनरशिप भी की। रहाणे के विकेट के बाद टीम संभल नहीं सकी और 200 रन बनाने से चूक गई। 4. टर्निंग पॉइंट RCB के गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी की और KKR को 200 रन नहीं बनाने दिए। 15 ओवर में कोलकाता ने 145 रन बना लिए थे। टीम आखिरी 5 ओवर में 29 रन ही बना सकी और 4 विकेट भी गंवा दिए। 175 रन का टारगेट RCB के लिए छोटा साबित हुआ, टीम ने तेज शुरुआत के सहारे 17वें ओवर में मैच जीत लिया। 5. मैच रिपोर्ट बड़ा स्कोर नहीं बना सकी KKR टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी KKR ने पावरप्ले में 60 रन बनाए। नरेन और रहाणे ने सेंचुरी पार्टनरशिप कर टीम का रन रेट 10 से ऊपर बनाए रखा। 11वें ओवर तक दोनों आउट हो गए, यहां से टीम बिखर गई। आखिरी 10 ओवर में टीम ने 67 रन बनाने में 6 विकेट गंवा दिए। 20 ओवर में कोलकाता ने 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए। 22 गेंद पहले ही जीत गई RCB 175 रन के टारगेट के सामने सॉल्ट और कोहली ने तेजी से बैटिंग की। दोनों ने चौथे ओवर में फिफ्टी पार्टनरशिप की और शुरुआती 6 ओवर में टीम का स्कोर 80 रन तक पहुंचा दिया। दोनों बैटर्स ने फिफ्टी लगाई। आखिर में कप्तान पाटीदार और लियम लिविंगस्टन ने 16.2 ओवर में टीम को जीत दिला दी। कोलकाता से सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा ने 1-1 विकेट लिया। पढ़ें मैच अपडेट्स…