रशियन प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन ने दी थी विरोधी की हत्या की मंजूरी
|लंदन. ब्रिटिश जांच दल ने दावा किया है कि रूसी गुप्तचर एजेंसी केजीबी के पूर्व एजेंट एलेक्जेंडर लितविनेंको की हत्या का आदेश रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दिया था। जांच दल ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट पेश की है। लितविनेंको लंदन के अस्पताल में भर्ती था जहां उसे 2006 में रेडियोएक्टिव पदार्थ वाला जहर देकर मार दिया गया था। रिटायर्ड हाई कोर्ट जज रॉबर्ट ओवीन ने अपनी 328 पेज की रिपोर्ट में हत्या का संबंध क्रेमलिन से जोड़ा है। लितविनेंको को पुतिन का धुर विरोधी माना जाता था। वह ब्रिटेन में शरण लिए हुए था। उसकी मौत से दुनियाभर में हड़कंप मच गया था। रिपोर्ट आने के बाद ब्रिटिश गृहमंत्री थेरेसा मे ने कहा है कि वे इस संबंध में जल्द ही रूसी राजदूत को तलब करेंगी। वहीं, प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के प्रवक्ता ने कहा है कि कैमरन रिपोर्ट को गंभीरता से देख रहे हैं। अगर यह सच है तो बेहद चिंताजनक है और सुरक्षा परिषद के किसी स्थायी सदस्य के व्यवहार के लायक नहीं है। इस मामले में दो रूसी नागरिकों आंद्रेई लुगोवोई और दिमित्री कोवतुन पर हत्या का मुकदमा चल रहा…