रविवार को श्रीकांत की कमाई में उछाल:4 करोड़ का कलेक्शन; राजकुमार राव स्टारर इस फिल्म की टोटल कमाई 26.1 करोड़ हुई
|राजकुमार राव स्टारर फिल्म श्रीकांत ने रिलीज के दूसरे रविवार को 4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। दूसरे वीकेंड के खत्म होने तक फिल्म की टोटल कमाई 26.1 करोड़ रुपए हो गई है। अब वीकडेज में फिल्म की कमाई में गिरावट देखी जा सकती है। हालांकि अभी कुछ दिनों तक कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, ऐसे में श्रीकांत को फायदा मिल सकता है। बता दें, यह फिल्म दृष्टिबाधित इंडियन इंडस्ट्रीलिस्ट श्रीकांत बोला की लाइफ पर बेस्ड है। राजकुमार राव ने फिल्म में श्रीकांत बोला का किरदार निभाया है। उनके अलावा फिल्म में साउथ की फेमस एक्ट्रेस ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर की अहम भूमिका है। फिल्म 10 मई को रिलीज हुई है। हर दिन के हिसाब से फिल्म की कमाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट तकरीबन 40 करोड़ रुपए है। फिल्म को लेकर क्रिटिक्स और ऑडियंस का रिस्पॉन्स पॉजिटिव है। हालांकि फिल्म का 40-50 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचना मुश्किल लग रहा है। श्रीकांत के बाद अब राजकुमार राव की दूसरी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही भी थिएटर्स में लगने को तैयार है। राजकुमार और जान्हवी कपूर स्टारर यह फिल्म 31 मई को रिलीज होगी। यह फिल्म क्रिकेट के बैकग्राउंड पर बेस्ड होगी। इसके अलावा राजकुमार के पास फिल्म स्त्री-2 भी है। यह फिल्म 30 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। श्रीकांत को लेकर राजकुमार नहीं थे श्योर, भूषण कुमार ने भरोसा दिखाया श्रीकांत को थिएटर में रिलीज को लेकर राजकुमार राव श्योर नहीं थे। वे चाहते थे कि फिल्म सीधे OTT पर आए। हालांकि यह प्रोड्यूसर भूषण कुमार का भरोसा और इरादा था कि फिल्म को थिएटर में रिलीज करना चाहिए। उन्होंने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में यह बात कही है। भूषण कुमार ने बताया कि वो 12th फेल की सफलता से बहुत प्रभावित हुए थे। यही सोचकर उन्होंने श्रीकांत को भी थिएटर में रिलीज करने का मन बना लिया।