रणवीर सिंह के एक्टिंग कोच रह चुके हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी:कभी प्रोडक्शन हाउस में खाना खाकर वसूली फीस, पत्नी की जासूसी करने के लगे आरोप

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने दम पर फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है। कई रिजेक्शंस का सामना करने के बाद आज उनकी गिनती उन स्टार्स में की जाती है, जिनके साथ हर कोई काम करना चाहता है। उन्होंने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘मांझी- द माउंटेन मैन’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘बदलापुर’, ‘किक’, ‘रमन राघव 2.0′, ‘मंटो’ जैसी कई फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्मों में अपने किरदार को लेकर नवाज जितना चर्चित रहे हैं, उतना ही वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर विवादों में भी रहे। उन पर पत्नी की जासूसी और छोटे भाई की पत्नी को मारने-पीटने का आरोप भी लग चुका है। कभी पार्किंग को लेकर पड़ोसी महिला से भी विवाद हुआ तो कभी ऋषि कपूर पर बयान देकर विवादों में आ गए। नवाजुद्दीन अपनी किताब ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ’ की वजह से भी काफी विवादों में रहे थे। नवाज ने कभी वॉचमैन की नौकरी की तो फिल्मों में आने के बाद वेटर, चोर और मुखबिर जैसी छोटी- छोटी भूमिकाएं करने में भी कोई शर्म महसूस नहीं की। फिल्मों में काम करने के पैसे नहीं मिले तो उन्होंने प्रोडक्शन हाउस में खाना खाकर अपनी फीस वसूली कर ली। 1974 में उत्तर प्रदेश के एक छोटे से कस्बे बुढ़ाना में जन्मे नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टिंग के पैसे नहीं मिले तो प्रोडक्शन हाउस में खाना खाकर फीस वसूली कर ली करियर की शुरुआत में नवाजुद्दीन ‘सरफरोश’, ‘शूल’, ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ जैसी कई फिल्मों में छोटी-मोटी भूमिकाएं निभा चुके हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- मैंने राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘जंगल’ में भी काम किया है। बहुत ध्यान से देखेंगे तो मैं नजर आ जाऊंगा। इस फिल्म में काम करने के पैसे नहीं मिले तो प्रोडक्शन हाउस में कई बार जाकर खाना खाकर फीस वसूली कर ली। उन दिनों पैदल ही स्ट्रगल करते थे। किसी भी ऑफिस में खाना खाने घुस जाते थे, कई बार कालर पकड़ कर निकाले भी गए। उस समय यही सोचते थे कि कहीं फ्री में इतना खाना मिल जाए ताकि दिन भर पैदल चल सकें। वॉचमैन की नौकरी से भी निकाले गए स्ट्रगल के दिनों में नवाज ने मुंबई में वॉचमैन की नौकरी की, लेकिन वहां से निकाल दिए गए। दरअसल, नवाज को कड़ी मशक्कत के बाद वॉचमैन की नौकरी मिली थी। उन्होंने अपने दोस्त से पैसे उधार लेकर सिक्योरिटी अमाउंट भरी थी। नवाज को नौकरी तो मिल गई, लेकिन शारीरिक रूप से वह काफी कमजोर थे। इसलिए ड्यूटी पर वह अक्सर बैठे ही रहते थे। यही कारण था कि मालिक के देखने के बाद उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ा। वहीं, उनको सिक्योरिटी अमाउंट भी रिफंड नहीं की गई। तंगहाली के दिनों में धनिया भी नहीं बेच पाए अगर वक्त अच्छा हो तो हर काम अच्छा होता है। तंगहाली के दिनों में नवाज ने धनिया बेचने की सोची, लेकिन वह भी नहीं बेच पाए। द कपिल शर्मा शो के दौरान नवाज ने बताया था कि तंगहाली के दिनों में धनिया बेचने की सोची थी, लेकिन नहीं बेच पाए। एक्टर ने कहा था- एक दोस्त ने पूछा कि भाई सौ के दो सौ रुपए बनाने हैं क्या ? मैंने तुरंत उससे तरीका पूछा और दादर सब्जी मंडी गए। हमने सौ रुपए का हरा धनिया खरीदा और उसकी गड्डियां बनाकर दस की एक गड्डी चिल्लाते हुए धनिया बेचने लगे। थोड़ी ही देर में धनिया काला पड़ने लगा और मुरझा गया। हम दोनों ही लोग वापस सब्जी वाले के पास गए और इसकी वजह पूछी तो उसने कहा कि आपने पानी डाला था क्या? ये हम भूल गए और फिर नुकसान उठाकर पैदल ही दादर से गोरेगांव की तरफ निकल गए। उन दिनों मैं गोरेगांव पूर्व में रहता था। रणवीर सिंह के एक्टिंग कोच रह चुके हैं नवाज एक्टर रणवीर सिंह ने यशराज की फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से डेब्यू किया। इस फिल्म की शूटिंग से पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रणवीर सिंह को एक्टिंग की कोचिंग देकर उन्हें तैयार कर रहे थे। नवाज ने खुद इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में किया था। नवाज ने कहा था- ‘बैंड बाजा बारात’ की शूटिंग से पहले रणवीर सिंह को एक्टिंग वगैरह पढ़ाता था, लेकिन वो काम मैंने डेढ़ महीने ही किया। मुझे उसी दौरान काम मिल गया और मैं छोड़-छाड़ के भाग गया। वो कोचिंग फिर किसी और एक्टर ने पूरी की थी। पत्नी आलिया की जासूसी का आरोप नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर पत्नी आलिया की जासूसी का आरोप लग चुका है। कॉल डेटा रिकॉर्ड में हुए खुलासे में नवाज का नाम सामने आया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नवाज को अपनी पत्नी पर भरोसा नहीं था और उन्होंने उनके पीछे महिला जासूस लगा रखी थी। इतना ही नहीं, वह अपने वकील के जरिए पत्नी के मोबाइल की पूरी जानकारी जुटाया करते थे। हालांकि नवाज ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था, साथ ही आलिया भी उनके समर्थन में सामने आई थीं। छोटे भाई की पत्नी आफरीन के साथ मारपीट नवाजुद्दीन सिद्दीकी के छोटे भाई मिनाजुद्दीन की पत्नी आफरीन ने उन पर दहेज की खातिर मारने-पीटने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि नवाज ने पेट पर लात मारकर उनका गर्भ गिराने की कोशिश की। विवाद बढ़ने के बाद एक्टर ने अपनी सफाई में कहा था कि उन्होंने कभी दहेज के लिए कहा ही नहीं। पार्किंग को लेकर महिला के साथ हाथापाई नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कार पार्किंग को लेकर पड़ोसी महिला से विवाद हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टू व्हीलर के लिए आवंटित पार्किंग में नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी कार पार्क किया करते थे। इस पर पड़ोसी महिला के साथ उनका विवाद हो गया था। बताया यह भी जाता है कि उन्होंने महिला को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। विवादों में रही नवाज की किताब नवाजुद्दीन की किताब ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ’’ काफी विवादों में रही थी। इसमे टीवी एक्ट्रेस सुनीता राजवर और पूर्व मिस इंडिया निहारिका सिंह के साथ नवाज के रिलेशनशिप के बारे में चर्चा की गई थी। सुनीता ने नवाज को लीगल नोटिस के साथ-साथ माफी मांगने और 2 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग की थी, तो वहीं निहारिका सिंह ने कहा था कि नवाज अपनी किताब बेचने के लिए एक महिला को बदनाम कर रहे हैं। इस प्रकरण के बाद नवाज ने माफी मांग ली थी। नवाज ने इस किताब में न्यूयॉर्क के एक किस्से का भी जिक्र किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि न्यूयॉर्क में एक वेट्रेस ने उन्हें पहचान लिया था, जिसके बाद दोनों के बीच खूब बातचीत हुई और नवाज ने उसके साथ ‘वन नाइट स्टैंड’ किया था। नवाजुद्दीन पर भड़क गए थे ऋषि कपूर नवाज के एक बयान पर ऋषि कपूर भड़क गए थे। दरअसल, नवाज ने फिल्मों में दिखाए जाने वाले रोमांटिक सीन्स पर एक बयान दिया था। एक्टर ने कहा था- पहले की फिल्मों में रोमांस को पेड़ों के आसपास घूमकर दिखा दिया जाता था। दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर को नवाज का यह बयान पसंद नहीं आया था और वे उन पर भड़क गए थे। इस घटना के बाद नवाज ने ऋषि कपूर से माफी मांगी थी और कहा था कि वह सिर्फ अपना नजरिया बता रहे थे। नवाज के साथ इंटिमेट सीन नहीं करना चाहती थीं चित्रांगदा सिंह फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ में पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह काम कर रही थीं, लेकिन उन्होंने बीच में ही फिल्म छोड़ दी, क्योंकि वे नवाज के साथ इंटिमेट सीन नहीं करना चाह रही थीं। बाद में इस फिल्म में चित्रांगदा सिंह का किरदार बिदिता बाग ने निभाया।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर