रणधीर कपूर ने संजय पर लगाया था दूसरी महिलाओं संग रहने का आरोप, कहा था- ‘उसके बारे में पूरी दिल्ली…’
|करिश्मा और संजय का रिश्ता तलाक की वजह से हमेशा चर्चा में रहा। करिश्मा के पिता रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) ने संजय को तीसरे दर्जे का आदमी बताया था और कहा था कि उन्हें कभी नहीं चाहिए था कि करिश्मा की शादी संजय से हो क्योंकि वह अय्याश है और उसने कभी भी अपनी पत्नी की परवाह नहीं की।