यौन शोषण मामले में सरदार सिंह को क्लीन चिट
|भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह को यौन शोषण मामले में विशेष जांच दल ने क्लीन चिट दे दी है। एसआईटी ने कहा कि उन पर लगे यौन शोषण के ‘आरोप गलत थे’।
भारतीय मूल की ब्रिटिश खिलाड़ी आशप कौर भोगल ने सरदार सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इंग्लैंड में अंडर-19 हॉकी खिलाड़ी कौर ने फरवरी में आरोप लगाया था कि सरदार ने उनका ‘मानसिक, शारिरिक और भावनात्मक टॉर्चर’ किया। 21 साल की लड़की का कहना था कि वह सरदार सिंह से 2012 के ओलिंपिक में मिले थी और करीब चार सालों तक उनके साथ संबंधों में रहीं। लड़की ने आरोप लगाया कि सरदार सिंह ने 2015 में उन्हें गर्भपात कराने के लिए भी मजबूर किया।
लड़की की शिकायत के बाद डीसीपी, एसीपी और एसएचओ की टीम बनाई गई और मामले की जांच की गई। टीम ने लुधियाना पुलिस कमिश्नर को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है। पुलिस कमिश्नर ने कहा है, ‘आरोप सच साबित नहीं हुए हैं।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।