ये है देश की सबसे लंबी रोड सुरंग, नए साल में कश्मीर का सफर होगा आसान

नई दिल्ली/श्रीनगर. देश की सबसे लंबी रोड सुरंग बनाने का काम जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में तेजी से चल रहा है। 9 किलोमीटर लंबी टनल का काम जुलाई, 2016 तक पूरा होने की उम्मीद है। चेनानी और नशरी के बीच सुरंग तैयार होने के बाद जम्मू-श्रीनगर के बीच 30 किलोमीटर की दूरी और सफर में 5 घंटे का समय कम होगा।   एस्केप सुरंग की मदद से इमरजेंसी में निकल सकेंगे बाहर…     – यहां इमरजेंसी में बाहर निकलने के लिए एस्केप सुरंग भी बनाई जा रही हैं, जो इंजीनियरिंग का एक बेहतरीन नमूना है। इसकी मदद से सुरंग में लैंडस्लाइड होने पर आसानी से निकला जा सकेगा। इस पूरी सुरंग को बनाने में 2500 करोड़ रुपए खर्च आने का अनुमान है।   – इंजीनियर अतुल शर्मा ने बताया कि सुरंग में कई जगह क्रेन की व्यवस्था की गई है ताकि खराब गाड़ियों को फौरन हटाया जा सके। इसके अलावा मेडिकल इमरजेंसी की फैसिलिटी भी मिलेगी।   कश्मीर का सफर होगा और आसान   – जम्मू-श्रीनगर हाईवे कश्मीर को देश से जोड़ने वाला इकलौता लिंक रोड है। टनल बनने के बाद पटनीटॉप और कश्मीर का सफर आसान हो जाएगा।   – बर्फबारी और लैंडस्लाइड की वजह…

bhaskar