ये है अमेरिकन प्रेसिडेंट का आलीशान घर, 10-15 नहीं, पूरे 128 कमरे

इंटनरेनशनल डेस्क. अमेरिका के नए प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प के न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में स्थित सोने से जड़े पेंटहाउस के बारे में तो आपने सुना होगा। लेकिन, यह बात बहुत कम लोग ही जानते हैं कि फ्लोरिडा के पाम बीच के किनारे बने उनके नए आलीशान महल के आगे पेंटहाउस कुछ भी नहीं है। जी हां, 17 एकड़ में फैले इस आलीशान महल का नाम है ‘मार-ए-लागो’। यहां ट्रम्प परिवार के साथ वैकेशन मनाने आते हैं। 128 कमरे और 210 टेलीफोन…     – ट्रम्प ने इस महल को 1985 में खरीदा था। इसके बाद इसे और आलीशान बनाया गया। – इसमें 128 कमरे, 58 बाथरूम, थिएटर, प्राइवेट क्लब और स्पा भी है। – ट्रम्प ने यहां से 3 स्टेट प्रीमरिज जीतने के बाद स्पीच भी दी थी। – फ्लोरिडा के पाम बीच पर स्थित यह महल किराए पर भी दिया जाता है।  – इससे ट्रम्प हर साल 1.5 लाख डॉलर से अधिक की कमाई कर लेते हैं। – बता दें कि करीब 24,000 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक ट्रम्प रियल स्टेट के नामी बिजनेसमैन हैं। वे 100 से अधिक कंपनियों के मालिक हैं।   आगे की स्लाइड्स में देखें आल्दी की तब और अब की फोटोज…

bhaskar