ये हैं दुनिया के 10 सबसे खतरनाक शहर, यहां हर वक्त मंडराती है मौत
|इंटरनेशनल डेस्क. दुनिया के 50 सबसे हिंसक और खतरनाक शहरों की लिस्ट सामने आई हैं। इनमें से 43 शहर साउथ और सेंट्रल अमेरिकी देशों के हैं। इस लिस्ट के टॉप टेन में ज्यादातर शहर वेनेजुएला, मेक्सिको, होंडुरस, एल सल्वाडोर और ब्राजील के हैं। इन्हें शहर में दर्ज हुए क्राइम केसेज और मर्डर रेट के आधार पर तैयार किया गया है। कराकस दुनिया का सबसे खतरनाक शहर… – रैंकिंग की ये लिस्ट मेक्सिको की सिटीजन काउंसिल फॉर पब्लिक सिक्युरिटी ने जारी की है। – इसमें हर शहर की प्रति एक लाख की आबादी के मुताबिक दर्ज मर्डर के केसेज के आधार पर उन्हें रैंकिंग दी गई है। – इस रैंकिंग में 3 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों को ही शामिल किया गया है। हालांकि, इसमें वॉर जोन में आने वाले और ऐसे शहर शामिल नहीं है, जिनके आंकड़े मौजूद नहीं हैं। – लिस्ट में सबसे पहला नाम आर्थिक संकट से जूझ रहे देश वेनेजुएला की कैपिटल कराकस का है। 1. कराकस, वेनेजुएला केस- 4,308 मर्डर रेट- 130.4 आगे की स्लाइड्स में जानें लिस्ट में शामिल बाकी 9 सबसे खतरनाक शहरों के बारे में… (नोट- आगे स्लाइड्स में दिए गए शहरों…