ये हैं चीन के बारे में 11 शॉकिंग फैक्ट्स, सबसे अजीबोगरीब है ये देश
|इंटरनेशनल डेस्क। चीन एक बार फिर विवादों में है। सोमवार को उसने 'साउथ चाइना सी' के कंट्रोवर्शियल आइलैंड पर पहली बार मिलिट्री एयरक्राफ्ट उतारा। कम्युनिस्ट शासन वाला ये देश हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहता है। फूड, पॉल्युशन, फेमस ब्रांड्स की डुप्लिकेसी और सेंसरशिप समेत कई ऐसे टॉपिक हैं, जो इसे सुर्खियों में बनाए रखते हैं। आइए जानते हैं चीन के बारे में ऐसे ही कुछ चौंकाने वाले फैक्ट्स… – आपको जानकर हैरानी होगी कि हांगकांग पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी ब्रा स्टडीज में डिग्री देती है। – चीन की सबसे बड़ी लिंगरी मैन्युफेक्चरर 'टॉप फॉर्म' की फैक्ट्री में ब्रा लैब भी है। – ये कंपनी हर साल विक्टोरिया सीक्रेट, प्लेटेक्स और मेडनफॉर्म जैसे ब्रांड की 60 मिलियन से ज्यादा ब्रा बनाती है। आगे की स्लाइड्स में पढ़िए, चीन के बारे में और भी कई दिलचस्प फैक्ट्स।