‘ये शर्मनाक है, लेकिन नई बात नहीं’ AB de Villiers अपनी ही टीम और बोर्ड पर भड़के, जानिए पूरा मामला

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने जो टीम चुनी हैं उसमें सिर्फ एक ही अश्वेत अफ्रीकन समुदाय का खिलाड़ी है और वो हैं कगिसो रबाडा। साउथ अफ्रीका की पॉलिसी है कि सीजन में प्लेइंग-11 में छह अश्वेत खिलाड़ियों को चुनना चाहिए जिसमें से कम से कम दो अश्वेत अफ्रीकन समुदाय के होने चाहिए। इसी को लेकर टीम और बोर्ड की आलोचना हो रही है।

Jagran Hindi News – cricket:apni-baat