ये लेडी बाउंसर सबसे पहले हुई हमले का शिकार, मिनटों में छा गया मातम
|इंटरनेशनल डेस्क. तुर्की के एक नाइटक्लब में नव वर्ष का जश्न मना रहे लोगों पर एक व्यक्ति ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई और 65 अन्य घायल हो गए। हमलावर ने सबसे पहले क्लब की गेट पर खड़ी बाउंसर हेतिस कोसुन को गोली मारी। इसके बाद उसे रोकने की कोशिश कर रहे पुलिस अफसर बुराक यिल्दिज पर गोलियों की बौछार कर दी। हमले में 19 साल की एक इजरायली लड़की लिऐन नैसर की भी मौत हो गई, जो अपने फ्रेंड्स के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए यहां पहुंची थी। सांता की ड्रेस में एक टैक्सी से क्लब पहुंचा था हमलावर… – क्लब के बाहर खड़े एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि हमलावर टैक्सी से क्लब पहुंचा। – वह सांता की ड्रेस में था और उसके पास एक बैग था। किसी को भी उस पर बिल्कुल शक नहीं हुआ। – हमलावर ने अपने बैग से एक झटके में एके-47 निकाली और बाउंसर हेतिस को तीन-चार गोलियां मार दी। – गोलियों की आवाज सुनकर पुलिस अफसर बुराक यिल्दिज उसकी तरफ भागे तो उन पर भी गोलियों की बौछार कर दी। – इसके बाद हमलावर ने भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और देखते ही देखते पूर क्लब में लाशें बिछ…