येे हैं अमिताभ सहित बॉलीवुड स्टार्स की फिल्में, जो कभी नहीं हुई रिलीज

(अमिताभ बच्चन)   मुंबई. बॉलीवुड के इतिहास में कई ऐसी फिल्मों का नाम भी दर्ज है, जो आधी-अधूरी होने या फिर किसी विवाद की वजह से रिलीज नहीं हो सकी। यानी वो डिब्बे में बंद होकर रह गई। इनमें कुछ फिल्में ऐसी थीं, जो एकाध हफ्ते की शूटिंग के बाद ही बंद हो गई, तो कुछ फिल्में ऐसी भी रहीं, जिन्हें या तो प्रोड्यूसर्स का साथ नहीं मिला या फिर फाइनेंसर्स का।    Dainikbhaskar.com आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहा है, जिन्हें दर्शक कभी देख नहीं सके।   देवा (1987) बॉलीवुड के दूसरे शो मैन सुभाष घई के साथ अमिताभ बच्चन की कोई फिल्म दर्शकों के सामने नहीं आई। एक फिल्म थी ‘देवा’, सुभाष घई ने बिग बी के साथ शुरू की थी। लेकिन एक हफ्ते की शूटिंग के बाद ही ये फिल्म बंद हो गई। वजह थी अहम का टकराव। इसके बाद सुभाष घई ने ये फिल्म किसी दूसरे स्टार के साथ नहीं बनाई।   आलीशान(1988) इसी तरह अमिताभ की एक और फिल्म थी ‘आलीशान’। ये फिल्म भी एक हफ्ते की शूटिंग के बाद पटरी से उतर गई। खबरों के मुताबिक इस फिल्म के डिब्बे में बंद होने के बाद अमिताभ बच्चन जावेद अख्तर की लिखी…

bhaskar