यूरोपीय संघ के बड़े देश टैक्स हेवंस के खिलाफ कार्रवाई के पक्ष में

वॉशिंगटन
यूरोप की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं ने टैक्स चोरों के पनाहगाह देशों (टैक्स हेवंस) के खिलाफ कार्रवाई की वकालत की है। इसके साथ ही इन देशों ने जी-20 के राष्ट्रों से गोपनीयता के आवरण के रूप में बनाई गई छद्म कंपनियों को बेनकाब करने को भी कहा है। इस बीच, आज स्पेन के उद्योग मंत्री पनामा दस्तावेज लीक में ताजा राजनीतिक शिकार बने हैं।

पनामा दस्तावेजों पर कड़ी प्रतिक्रिया में ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली और स्पेन के वित्तमंत्रियों ने पनामा जैसे पनाहगाह को उनके द्वारा कंपनियों के पंजीकरण के आंकड़े साझा नहीं करने पर काली सूची में डालने का प्रस्ताव किया है। ब्रिटेन के वित्त मंत्री जॉर्ज ऑस्बर्न ने कहा, ‘आज हमने उन लोगों के खिलाफ कदम उठाया है जो अपनी अवैध टैक्स चोरी को फाइनैंशल सिस्टम के किसी अंधेरे कोने में छिपाकर रखते हैं।’

इस बीच, लीक दस्तावेजों में नाम आने के बाद स्पेन के उद्योग मंत्री जोस मैनुअल सोरिया ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने विदेशी हितों को स्पष्ट नहीं करने में गलती मानते हुए पद से इस्तीफा दिया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business