यूपी बोर्ड: पहले दिन 1 लाख 62 हजार परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
|उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (यूपी बोर्ड) की गुरूवार से शुरू हुई हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के पहले ही दिन 1,62,445 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित होने वालों में हाई स्कूल के 1,29,091 जबकि इंटरमीडिएट के 33,354 परीक्षार्थी शामिल हैं। यूपी बोर्ड के सचिव शैल यादव के मुताबिक इसका कारण रजिस्ट्रेशन की सख्ती से जांच और डबल रजिस्ट्रेशन पर लगाम भी है। शैल यादव ने कहा, ‘फार्म भरे जाने के समय ही फिल्टर किए जाने से डबल रजिस्ट्रेशन और गलत तरीके से किए जाने वाले रजिस्ट्रेशन पर रोक लग गई थी। इसलिए इस बार बोर्ड परीक्षार्थियों के रजिस्ट्रेशन में भी गिरावट आई थी। अनुपस्थिति में गिरावट का भी यही कारण है।’
हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में सबसे अधिक अनुपस्थिति गोंडा में रही। इस जिले में 1898 परीक्षार्थियों ने इंटर की जबकि 6372 परीक्षार्थियों ने हाई स्कूल की परीक्षा छोड़ी। हाई स्कूल में दूसरे स्थान पर अनुपस्थिति जौनपुर (5546) और तीसरे पर मैनपुरी (5076) की रही। वहीं, इंटरमीडिएट में दूसरे स्थान पर अनुपस्थिति कानपुर नगर (1467) और तीसरे पर महामाया नगर (1269) की रही। एसपी के गढ़ इटावा में इंटरमीडिएट में 766 जबकि हाई स्कूल में 2,338, कन्नौज में इंटरमीडिएट में 185 और हाई स्कूल में 1,540 जबकि एटा में इंटरमीडिएट में 825 और हाई स्कूल में 3,324 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। लखनऊ में इंटरमीडिएट में 137 और हाई स्कूल में 755, इलाहाबाद में इंटर में 501 और हाई स्कूल में 3,751 जबकि नोएडा में इंटर में 501 और हाई स्कूल में 1,097 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
इसी तरह पहले दिन हाई स्कूल में 103 और इंटरमीडिएट में 7 नकलची पकड़े गए, जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है। इस बार बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में 34,04,715 और इंटरमीडिएट में 26,56,319 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इस प्रकार बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 60,61,034 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं। इस बार पिछले वर्ष की तुलना में 7,60,461 कम परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि अनुपस्थित होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या करीब 6 लाख 75 हजार कम हो गई है। पिछले सात वर्षों में अनुपस्थित होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या में यह सबसे बड़ी गिरावट है।
पिछले सात वर्ष के आंकड़े
वर्ष रजिस्टर्ड छात्र परीक्षा छोड़ने वाले
2010 5177059 393446
2011 5722195 432554
2012 6424928 258157
2013 6445356 564638
2014 6993462 611514
2015 6423198 675701
2016 6821869 742000
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP News, Uttar Pradesh News