यूपी जैसे 14 बड़े राज्यों में घट रहा वन घनत्व, सीएसई की रिपोर्ट में सामने आई इसकी वजह, आप भी जानें
|झारखंड पंजाब हरियाणा मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वन घनत्व घट रहा है। इसी वजह से इन राज्यों के वन क्षेत्र में कार्बन अवशोषण क्षमता भी घट रही है।