यूपी के एनकाउंटर्स का उद्देश्य राम राज्य स्थापित करना है : डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

इलाहाबाद
उत्तर प्रदेश के डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राज्य में एनकाउंटर्स की बढ़ती संख्या पर कहा कि अपराधियों को मार गिराना राम राज्य स्थापित करने की ओर कदम बढ़ाना है। उन्होंने कहा, ‘यूपी में कानून-व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए बड़े स्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं।’

हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में केशव मौर्य ने आगे कहा, ‘हमारी प्राथमिकता उन्हें मारने की नहीं है, लेकिन अगर हथियारों से लैस अपराधी पुलिस पर हमला करेंगे तो उन पर जवाबी कार्रवाई तो की जाएगी। इसका उद्देश्य बुराई को समाज से हटाना और शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करना है, यही राम राज्य है।’

यह भी पढ़ें- एनकाउंटर का खौफ, ‘गोली मत मारना, जेल में डाल दो’

बता दें कि यूपी में पिछले साल मार्च में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से अब तक कुल 1240 एनकाउंटर हो चुके हैं जिसमें 40 अपराधी मारे जा चुके हैं और 305 के करीब घायल हुए हैं। केशव प्रसाद मौर्य कहते हैं, ‘सवाल ये है कि क्या हम सार्वजनिक जगहों पर हाथों में राइफल लिए लोगों को घूमते हुए देखना चाहते हैं? जो लोगों को डराने का काम करे।’ उन्होंने कहा कि हालिया इन्वेस्टर्स समिट में उद्योगपतियों ने भी सरकार के कदम से संतुष्टि जताई थी।

यह भी पढ़ें- अपराधियों के खिलाफ मुठभेड़ों का सिलसिला नहीं थमेगा: योगी

फूलपुर उपचुनाव को लेकर चुनावी रैली संबोधित कर रहे केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कासगंज में हुई तिरंगा यात्रा देशभक्ति के लिए अभिव्यक्ति की आजादी है। केशव प्रसाद ने आगे कहा, ‘कासगंज में तिरंगा यात्रा को लेकर उपजी हिंसा और उससे होने वाली मौत दुर्भाग्यपूर्ण रही। हालांकि इस तरह की यात्राएं अभिव्यक्ति की आजादी के तहत आती है। चाहे वह 26 जनवरी को हो या फिर किसी और दिन।’

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए क्लिक करें

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर