यूपीः खुद के खेतों में लगाओं पौधे, सरकार उठाएगी खर्च
|यूपी में मनरेगा मजूदर व महिलाओें को अपने खेतों पर किए जाने वाले पौधरोपण व उसकी सुरक्षा का खर्च सरकार उठाएगी। इसके लिए इस बार के पौधरोपण अभियान में विशेष प्रबंध किए गए हैं। डीएफओ एनके सिंह ने बताया कि इस सत्र में होने वाले पौधरोपण में किसानों को भी शामिल करके उनकी आय को दोगुनी करने का फैसला हुआ है। अभियान की मॉनीटरिंग डीएम करेंगे और जिला समन्वयक मनरेगा इसके नोडल अधिकारी होंगे। डीएफओ ने बताया कि सामुदायिक वानिकी योजना से इतर दो अलग योजनाएं इस बार लागू की जा रही हैं।
मुख्यमंत्री कृषक वृक्षधन योजना
इस योजना के तहत मनरेगा जॉब कॉर्ड धारक व महिलाएं अपनी बंजर, ऊसर अथवा वर्ष भर खाली पड़ी रहने वाली जमीन पर सरकारी मदद से पौधरोपण कर सकेंगे। यह पौधे खेतों की मेढ़ों पर भी लगा सकते हैं। यह लोग अपनी जमीन पर खुद ही गड्ढा खोंदेगे। पौधा लगाएंगे और सुरक्षा के लिए कटीलें तारों की बांध लगाएंगे। इसकी मजदूरी, पौधों की कीमत व कटीलें तारों के खर्च का भुगतान मनरेगा की धनराशि से किया जाएगा। ऐसे जॉबकार्ड धारक व महिलाएं ब्लॉक स्तर पर बीडीओ कार्यालय में आवेदन करके लाभ पा सकेंगी। जिले में प्रत्येक ब्लॉक में 70 हजार के अनुसार पूरे जिले में 10 लाख 50 हजार पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्यमंत्री फलोउद्यान योजना
योजना के तहत जिले में तीन लाख पौधरोपण की योजना है। इसके तहत जॉबकार्ड धारक किसान अपने खेतों में नीबू, अनार, आम अथवा अन्य प्रजाति के पौधों की बाग लगा सकते हैं। इन फलदार वृक्षों को लगाने से लेकर उसकी सुरक्षा के लिए बांध लगाए जाने में आने वाले खर्च का वहन मनरेगा से किया जाएगा। डीएफओ ने बताया कि नीबू में प्रति एकड़ सात से आठ लाख रुपये वार्षिक आय की उम्मीद है।
सामुदायिक वानिकी योजना
इसके तहत वन विभाग सरकारी खाली पड़ी जमीनों पर पौराणिक व पर्यावरण की शुद्धता में लाभकारी प्रजाति पारिजात, रुद्राक्ष, बरगद, पीपल, नीम, जामुन, अर्जुन, बेल के पौधे लगाएगा। इस वर्ष का लक्ष्य आठ लाख 56 हजार पौधरोपण का है। इसके लिए युद्धस्तर पर प्लानिंग करके उसके क्रियान्वयन के प्रयास किए जा रहे हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News: UP Samachar, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, यूपी समाचार,उत्तर प्रदेश खबर