यूनुस खान ने सचिन तेंडुलकर और डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा
| पाल्लेकल में श्रीलंका के खिलाफ समाप्त टेस्ट मैच में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज यूनुस खान ने वह मुकाम हासिल किया जो टेस्ट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों डॉन ब्रैडमैन और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर भी हासिल नहीं कर पाए। टेस्ट मैचों की चौथी पारी में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रेकॉर्ड यूनुस खान के नाम हो गया है। श्रीलंका के खिलाफ यूनुस ने टेस्ट मैच की चौथी पारी में अपना पांचवां शतक जमाया। इस सूची में भारत के सुनील गावस्कर, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग, वेस्ट इंडीज के रामनरेश सरवन और साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ चार-चार शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इस सूची इंग्लैंड के ज्योफ बॉयकॉट, ग्राहम गूच, हर्बट स्टक्लिफ, ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन, वेस्ट इंडीज के गॉर्डन ग्रीनीज, श्रीलंका के महेला जयवर्धने और भारत के सचिन तेंडुलकर तीन-तीन शतकों के साथ तीसरे पायदान पर हैं। अपनी इस पारी के दौरान ही यूनुस खान ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 30वां शतक पूरा किया, यानी वे डॉन ब्रैडमैन के 29 शतकों के रेकॉर्ड से भी आगे निकल आए हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।