यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को जलाने में हर घंटे 500 लीटर डीजल की खपत, लगातार 74 घंटे लगी रहेगी आग
|धार जिले के पीथमपुर स्थित रामकी संयंत्र में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के कचरे का निष्पादन जारी है जिसमें 74 घंटे तक कचरे को जलाया जाएगा। शनिवार शाम तक 3780 ग्राम कचरे का निष्पादन किया गया। इस प्रक्रिया की निगरानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल और मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारी कर रहे हैं। वहीं कचरे के निष्पादन के खिलाफ महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया।