यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है नोएडा का यह परिवार

नोएडा
आपने डॉक्टर्स, इंजिनियर्स की फैमिली के बारे में जरूर सुना होगा, जहां एक ही परिवार में कई लोग डॉक्टर या इंजिनयर होते हैं। क्या आपने यूट्यूबर्स की फैमिली के बारे में सुना है? नोएडा के एक परिवार में 8 सदस्यों के अपने यूट्यूब चैनल हैं। ये लोग अपने चैनल के जरिए लोगों का मनोरंजन करते हैं और अच्छी खासी कमाई भी करते हैं। परिवार में चैनल चलाने वाले सबसे छोटे सदस्य की उम्र मात्र सात साल है। इनमें कुकिंग से लेकर हेयर स्टाइल तक के चैनल्स शामिल हैं।

इन यूट्यूब चैनलों में परिवार की तीन महिलाएं और एक बच्चा शो होस्ट करते हैं और बाकी 4 लोग कैमरा चलाते हैं। कह सकते हैं कि यह भारत की सबसे बड़ी यूट्यूब फैमिली है। 31 वर्षीय श्रुति अर्जुन आनंद इन चैनलों की बड़ी स्टार हैं। इनके अलावा श्रुति के पति अर्जुन साहू, उनकी ननद, बेटी, भांजी और कुछ रिश्तेदार भी चैनल चलाने में शामिल हैं।

श्रुति ने बताया कि जब उनके पति अमेरिका में रहते थे तो वह घर पर अकसर अकेली रहती थीं। यूएस में मेकअप प्रॉडक्ट्स सस्ते में और आसानी से मिल जाते थे। इसके बाद उन्होंने अपने ऊपर ही अलग-अलग मेकअप प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करके विडियो बनाना शुरू किया। जब वे दोनों भारत वापस आए तो यूट्यूब विडियो बनाना शुरू कर दिया। अब उनके चार साल पुरान चैनल के 13.3 करोड़ व्यूज हैं। उन्हें बहुत सारी मेकअप कंपनियों के विज्ञापन भी मिलते हैं।

श्रुति के काम से प्रभावित होकर उनका पूरा परिवार यूट्यूब चैनल चलाने में शामिल हो गया। उनके पति ने तो 30 लाख की सालाना कमाई वाली नौकरी भी छोड़ दी। इस यूट्यूब फैमिली ने नोएडा में किराए पर एक अपार्टमेंट ले लिया है। वे हर सप्ताह लगभग 10 विडियोज बनाते हैं। इस अपार्टमेंट में उन्होंने पूरा स्टूडियो सेट कर रखा है। उनके चार चैनल्स के 13,12,000 सब्सक्राइबर्स हैं। इनके महीने के कुल व्यू ढाई से तीन करोड़ तक हो जाते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP News, Uttar Pradesh News