यूजर्स को TWITTER की सौगात, कैरेक्टर लिमिट 140 से बढ़ाकर की 256
|सैन फ्रांसिस्को। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने ट्वीट कैरेक्टर लिमिट 140 से बढ़ाकर 256 कर दी है। मतलब, यूजर्स अब खुल कर अपनी बात रख सकेंगे। कंपनी ने मंगलवार को इस अपग्रेड की घोषणा की। ट्विटर के नए अपग्रेड अनाउंसमेंट से यूजर्स अब अपनी ट्वीट में 116 कैरेक्टर और जोड़ पाएंगे। हालांकि, इसका फायदा अभी सिर्फ आईफोन और वेब यूजर्स को ही मिलेगा। ट्विटर ने कहा है कि एंड्रायड यूजर्स निकट भविष्य में इसका लाभ ले सकेंगे। सोशल मीडिया एक्सपर्ट वारेन नाइट ने फैसले का स्वागत किया है। बता दें कि ट्विटर लंबे समय से कैरेक्टर लिमिट को लेकर आलोचनाएं झेल रहा था। यूजर्स के मुताबिक, कमेंट के लिए 140 कैरेक्टर लिमिट बहुत कम थे। यूजर्स का कहना था कि अगर वे किसी कमेंट को कोट करते हुए लिखना चाहें, तो उनके पास कैरेक्टर कम पड़ते थे।