यूएस ओपन के अगले दौर में पहुंचे जयराम, गुरुसाईदत्त
| भारत के अजय जयराम, आर एम वी गुरुसाईदत्त और बी साई प्रनीथ अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए यूएस ओपन ग्रांड प्रीक्स गोल्ड टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में पहुंच गए। टूर्नामेंट में 14वें वरीय जयराम ने जहां चेक गणराज्य के जान फ्रोहलिक को 21 मिनट में 21-9, 21-7 से हराया, वहीं 16वें वरीय साई ने डेनमार्क के क्रिस्टियान लिंड थॉमसेन को 48 मिनट में 13-21, 21-9, 21-10 से मात दी। राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता गुरुसाईदत्त ने भारत के ही आनंद पवार को 56 मिनट में 18-21, 21-11, 22-20 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरी ओर महिला युगल वर्ग में चौथे वरीय ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने एक आसान मैच में जापान की मायू मात्सुमोटो और वकाना नाग्रा को 29 मिनट में 21-16, 21-14 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। प्रडन्या गडरे और एन सिक्की रेड्डी को जापान की शिहो टानाका और कोहारू योनेमोटो से 18-21, 20-22 से हार का सामना करना पड़ा। पुरुष युगल वर्ग में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की भारतीय जोड़ी ने भारत के ही के दिलशाद और तरुण कोना को 21 मिनट में 21-16, 21-9 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। महिला एकल दौर में हालांकि साइली राणे को पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। उन्हें जापान की युई हासिमोटो ने 35 मिनट में 21-17, 21-11 से हराया। पी सी तुलसी को भी जापान की एक अन्य खिलाड़ी सायाका साटो से 15-21, 6-21 से हार का सामना करना पड़ा। मिश्रित युगल वर्ग के पहले दौर में कोना और एन सिक्की रेड्डी को चीनी ताइपे की लु चिया पिन और चिया ह्सिन ली ने 29 मिनट में 21-18, 21-16 से हराया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।