यूं ही दिल को नहीं छूते ‘Sanam Teri Kasam’ फिल्म के गाने, इन टॉप सिंगर्स ने दी है आवाज
|सिनेमाघरों में री-रिलीज के बाद से ही सनम तेरी कसम फिल्म (Sanam Teri Kasam Movie) चर्चा में है। इस मूवी के ज्यादातर गानों को दर्शकों का प्यार मिला है। शायद आपको अंदाजा नहीं होगा कि इस मूवी के अलग-अलग सॉन्ग को फिल्मी दुनिया के हिट गायकों ने गाया है। आइए फिर हर एक गाने के सिंगर का नाम जान लेते हैं।