यह है हरियाणा के उस गांव का सेट, जिसे ‘सुल्तान’ के लिए मुंबई में बसाया गया

मुंबई. डायरेक्टर अली अब्बास जफर की अपकमिंग फिल्म 'सुल्तान' में सलमान खान को हरियाणा के पहलवान के रूप में दिखाया गया है। लेकिन सलमान के साथ पूरी फिल्म की शूटिंग हरियाणा की रियल लोकेशंस पर करना मेकर्स के लिए संभव नहीं था। इसके लिए मुंबई में ही हरियाणा के गांव बरोली को रीक्रिएट किया गया। 'सुल्तान' के प्रोडक्शन डिजाइनर रजनीश हेडो ने इसकी जानकारी dainikbhaskar.com के साथ शेयर की। गांव को रीक्रिएट करने में 300 लोगों ने किया 70 दिन काम…   रजनीश के मुताबिक, "हरियाणा का आर्किटेक्चर बहुत खूबसूरत है। हालांकि, जिन लोकेशंस पर हम फिल्म को शूट करना चाहते थे, वे एक-दूसरे से काफी दूर-दूर थीं। हम एक बाजार में भी शूटिंग चाहते थे। लेकिन वहां भीड़ बहुत थी। ऐसे में स्ट्रीट पर सलमान के साथ शूट करना काफी मुश्किल था। इसलिए हमने हरियाणा के बरोली गांव का सेट मुंबई में ही लगाया। पूरे फिल्मसिटी, गोरेगांव (मुंबई) स्थित 3 एकड़ जमीन में इस गांव को बसाने के लिए 300 लोगों ने 70 दिन तक काम किया।   सेट बनाने के लिए खींची थीं असली की फोटोज   रजनीश के मुताबिक, बरोली गांव को बसाना कोई आसान काम नहीं…

bhaskar