यमन: 45 फौजियों की मौत से नाराज UAE ने बागियों पर हमले किए तेज
|दुबई. यमन के मरीब में आर्म्स डिपो पर बागियों के हमले के बाद यूएई ने शनिवार को इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए हवाई हमले किए हैं। यूएई ने विद्रोहियों के हमले को कायराना बताते हुए कहा कि इसका यमन सरकार की बहाली के लिए चलाए जा रहे हमारे अभियान पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बागियों ने बदले के मकसद से शुक्रवार को आर्म्स डिपो को निशाना बनाकर मिसाइल हमला किया था जिसमें यूएई के 45 और बहरीन के 5 सैनिक मारे गए। आर्म्स डिपो पर मिसाइल हमला यमन के मारिब सूबे के आर्मी कैंप पर बागियों ने हमले किए थे। जहां मिसाइल एक आर्म्स डिपो पर जा गिरी, जिसके चलते ये जबरदस्त विस्फोट हुआ। यूएई ने कहा कि यमन सरकार की बहाली के लिए चलाए गए अभियान रेस्टोर होप में हमारे सैनिक मारे हैं। यूएई ने इसे विद्रोहियों की कायराना हरकत बताते हुए कहा कि इससे उनके मिशन पर कोई असर नहीं होगा। हमले के जरिए विद्रोहियों ने लिया बदला हाउती बागियों का दावा है कि उनके लड़ाकों ने सेफर कैंप पर तोचका मिसाइल से हमला किया था, जिसकी वजह से विस्फोट हुआ। शिया विद्रोहियों का ये भी कहना है कि ये छह महीने से जारी…