यमन में फंसे 500 पाकिस्तानी नागरिक सुरक्षित निकाले गए, पहुंचे स्वदेश

पेशावर। पाकिस्तान ने हिंसाग्रस्त यमन में फंसे अपने 500 नागरिकों को हवाई जहाज से सुरक्षित निकाल लिया है। देश के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचते ही रिश्तेदारों ने उन्हें गले लगा लिया। लोगों ने फूलों के गुलदस्तों से उनका स्वागत किया।   सऊदी अरब की सेना ने जारी बयान में बताया कि पाकिस्तान के बचाव अभियान के मद्देनजर संयुक्त अरब की सेना ने यमन के होदेदिया बंदरगाह के आसपास करीब दो घंटे तक बमबारी बंद रखा। सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल अहमद असीरी ने बताया कि सभी पाकिस्तानी नागरिक अपने देश चले गए हैं।   गौरतलब है कि यमन में जारी तनावपूर्ण स्थिति के बाद सऊदी अरब ने भी वहां से अपने राजनयिकों को निकाल लिया था। इसके अलावा चीन ने भी अपने नागरिकों व राजनयिकों को सुरक्षित निकालने के लिए एक पोत भेजा है।

bhaskar