यमन में अमेरिकी ड्रोन हमले में अलकायदा के 7 संदिग्ध ढेर
|सना
यमन के पूर्वोत्तर प्रांत मरीब में दो अमेरिकी ड्रोन हमलों में अलकायदा के सात संदिग्ध आतंकवादी मारे गए। एक अधिकारी ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर सिन्हुआ को बताया, ‘मंगलवार रात को दो अलग-अलग हवाई हमलों में अलकायदा के दो आतंकी सालेह अल-अवलाकी और सईद बा-कदीर को निशाना बनाया गया और उनके साथ पांच अन्य आतंकी भी ढेर हो गए।’
यमन के पूर्वोत्तर प्रांत मरीब में दो अमेरिकी ड्रोन हमलों में अलकायदा के सात संदिग्ध आतंकवादी मारे गए। एक अधिकारी ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर सिन्हुआ को बताया, ‘मंगलवार रात को दो अलग-अलग हवाई हमलों में अलकायदा के दो आतंकी सालेह अल-अवलाकी और सईद बा-कदीर को निशाना बनाया गया और उनके साथ पांच अन्य आतंकी भी ढेर हो गए।’
ये हवाई हमले मरीब में विभिन्न स्थानों पर दो कारों में हुए। अधिकारियों ने बताया कि पहली कार पर हमला अटरान क्षेत्र में हुआ जबकि दूसरा हमला इसी समय अल-शाबवन और होसोन अल-जलाल को जोड़ने वाले क्षेत्रों में हुआ।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।