यमन की फैक्टरी में विस्फोट, कम से कम 35 लोगों की मौत

अदन। यमन में दिन ब दिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं। मंगलवार देर रात होदायदा डेयरी फैक्टरी में हुए विस्फोट से कम से कम 35 कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों घायल हुए हैं। यह जानकारी मेडिकल सूत्रों ने दी है। इस बीच अदन से भारतीय नौसेना ने 350 भारतीयों को वहां से सुरक्षित निकालकर जिबूती पहुंचा दिया है। ये सभी बुधवार देर रात स्वदेश लौटेंगे।     बता दें कि फैक्टरी में हुए विस्फोट को लेकर परस्पर विरोधी खबरें हैं। कुछ का कहना है कि विस्फोट सऊदी अरब के नेतृत्व वाले देशों के हवाई हमले से हुआ, जबकि कुछ का कहना है कि फैक्टरी पर निकटवर्ती सैन्य शिविर से रॉकेट गिराया गया था।   26 मार्च को सऊदी अरब के नेतृत्व में शुरू किए गए विमानों के हमले के बाद से एक दिन में नागरिकों की यह सर्वाधिक मौत है। हौती विद्रोहियों का कहना है कि हमले में 37 लोगों की जान चली गई, जबकि 80 से ज्यादा घायल हुए हैं। कल रात का हमला डेयरी के अलावा एक तेल फैक्टरी पर भी हमला किया गया।   आगे की स्लाइड में देखें, संबंधित फोटोज…

bhaskar