म्यूज़िक अवार्ड्स में गायिका श्रद्धा कपूर का नामांकन
|इस साल अवार्ड नाइट्स में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को गायकी के लिए भी नामांकित किया गया है। जल्द ही होने वाले म्यूज़िक अवार्ड्स में श्रद्धा को उनके गाने ‘गलियां’ के लिए बेस्ट डेब्यू सिंगर का नामांकन मिला है। साल 2014 में फिल्म ‘एक विलेन’ में श्रद्धा की आवाज़ में यह गाना काफी हिट हुआ था।