म्यांमारः मर्डर के आरोप में 6 सैनिकों को सजा
|बैंकॉक
म्यांमार के एक सैन्य न्यायाधिकरण ने छह सैनिकों को युद्धग्रस्त काचिन राज्य में तीन नागरिकों की हत्या करने के जुर्म में 10 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। राज्य पुलिस कार्यालय ने बताया कि सैनिकों के सितंबर में तीन मूलनिवासी काचिन नागरिकों की हत्या करने का दोषी पाए जाने के बाद न्यायाधिकरण ने शुक्रवार को उन्हें सजा सुनाई।
म्यांमार के एक सैन्य न्यायाधिकरण ने छह सैनिकों को युद्धग्रस्त काचिन राज्य में तीन नागरिकों की हत्या करने के जुर्म में 10 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। राज्य पुलिस कार्यालय ने बताया कि सैनिकों के सितंबर में तीन मूलनिवासी काचिन नागरिकों की हत्या करने का दोषी पाए जाने के बाद न्यायाधिकरण ने शुक्रवार को उन्हें सजा सुनाई।
सेना के आतंरिक जांच करने के बाद यह अभियोग चलाया गया। काचिन राज्य पुलिस के एक अधिकारी मीन जॉ ने बताया कि सुनवाई के दौरान सभी छह सैनिकों ने हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली। कचिन राज्य जातीय विद्रोही सेना का गढ़ है, जो पिछले सात साल से अधिक समय से म्यामां सेना से लड़ाई लड़ रही है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।