मो. शाहिद जैसा टैलंटेड खिलाड़ी, ऊपर वाला ही देता हैः जफर इकबाल

जैमी ऑल्टर, नई दिल्ली
दो दिन पहले हॉकी के भारतीय दिग्गज और ड्रिब्लिंग के उस्ताद मोहम्मद शाहिद हमारे बीच से चले गए। इस दिग्गज खिलाड़ी के सहयोगी और दोस्त रहे जफर इकबाल इस कमी से जूझने की कोशिश कर रहे हैं। इन हालात में भी 80 के अपने और भारतीय हॉकी के स्वर्णिम दशक की हॉकी हाथ में लेते हुए और शाहिद की यादों पर बात करते हुए उनके चेहरे पर एक स्वाभाविक सी मुस्कान आ जाती है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के दफ्तर में हुए इंटरव्यू में पूर्व कप्तान और कोच जफर इकबाल ने शाहिद के बारे में बात करते हुए कहा, ‘इतना टैलंटेड प्लेयर तो ऊपर वाला ही देता है। शाहिद के विरोधी हमेशा इस बात के अचरज में रहते थे कि शाहिद को रोका कैसे जाए।’