मोहम्मद शमी ने परिवार के साथ शेयर की सेल्फी, टीम इंडिया को किया विश

कैंडी
क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ सेल्फी साझा की है। श्री लंका दौरे पर अशोक वाटिका जाने के कारण ट्रोल हुए शमी लगता है ट्रोलरों से बिल्कुल बेपरवाह हैं। बता दें कि टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद शमी वतन वापस लौट रहे हैं। वह वनडे और टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं।

शमी ने पत्नी और बेटी के साथ तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने टीम इंडिया को आगामी वनडे सीरीज के लिए शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘गुडमॉर्निंग सबको! भारत वापस लौटने का समय आ गया है। टीम इंडिया को आगामी सीरीज के लिए शुभकामनाएं…’

हालांकि, इसके बाद कुछ ट्विटर यूजर्स ने मजे लेना शुरू कर दिया है। किसी ने उनसे पूछा ट्विटर पर फतवों से डर नहीं लगता है? बता दें कि पत्नी के साथ वेस्टर्न ड्रेस में तस्वीर शेयर करने पर ट्रोलरों को शमी ने करारा जवाब दिया था। वह लगातार अपने परिवार की तस्वीरें साझा करते रहते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times