मोहनलाल की फिल्म L2: एंपुरान के 17 सीन में बदलाव:RSS ने फिल्म को हिंदू विरोधी बताते हुए किया था जमकर विरोध, 2002 के गुजरात दंगे दिखाए गए
|मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर फिल्म L2: एंपुरान 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसके बाद से ही फिल्म विवादों में है। फिल्म में 2002 में हुए गुजरात दंगे दिखाए गए हैं, जिसके बाद RSS ने फिल्म को हिंदू विरोधी बताते हुए विरोध करना शुरू कर दिया। विवादों के बीच अब सेंसर बोर्ड ने फिल्म के 17 सीन में बदलाव का सुझाव दिया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, विवाद बढ़ने के बाद केरला की सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म को दोबारा देखा है। बोर्ड ने 17 सीन में बदला की मांग की है, जो गुजरात दंगों और महिलाओं पर हुए अत्याचारों को दिखाने से जुड़े हैं। इन मेजर हिस्सों में होगा बदलाव बोर्ड का सुझाव फिल्म के फिल्म के प्रोड्यूसर गोकुलम गोपालम ने मान लिए और डायरेक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन भी इससे सहमत थे। उनका कहना है कि अगर फिल्म से किसी की भावनाएं आहत होती हैं, तो उन्हें बदलाव करने में कोई आपत्ति नहीं है। बोर्ड ने निर्देशों के अनुसार ये बदलाव सोमवार तक पूरे कर दिए जाएंगे, जिसके बाद इसकी स्क्रीनिंग होगी। बदली हुई फिल्म को बुधवार तक रिलीज किया जाएगा। फिल्म के चलते मोहनलाल की हुई जमकर आलोचना फिल्म में लीड रोल निभा रहे मोहनलाल की जमकर आलोचना हो रही है। आरोप है कि वो इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक पर हैं, इसके बावजूद उन्होंने ऐसी फिल्म में काम किया जो, एंटी हिंदू पॉलिटिकल एजेंडा वाली है। RSS का भी आरोप है कि फिल्म में गुजरात दंगों की एकतरफा कहानी दिखाई गई है, जिससे पार्टी की छवि खराब हुई है। महज 3 दिनों में फिल्म का कलेक्शन हुआ 100 करोड़ पार फिल्म L2: एंपुरान ने दुनियाभर में 67.50 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी। वहीं तीन दिनों में वर्ल्डवाइड फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी हैं। वहीं भारत में इसने 46 करोड़ कमाई की है। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है।