मोहनजो दाड़ो का Trailor Out, 12 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
|मुंबई। यूटीवी मोशन पिक्चर्स और ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मोहनजो दाड़ो’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में प्री-हिस्टोरिक इंडस वैली सिविलाइजेशन के समय को परदे पर उतारा गया है। ट्रेलर को देखकर लगता है कि फिल्म की कहानी ऋतिक रोशन की इर्द-गिर्द घूमती है। चानी के प्यार में पड़ जाता है सरमन… फिल्म में ऋतिक सरमन नाम के किसान बने हैं, जो व्यापार के लिए मोहनजो दाड़ो आता है। यहां आकर उसे लगता है कि इस जगह से उसका कोई पुराना रिश्ता है। फिर उसकी मुलाकात एक लड़की से होती है, जिसका नाम चानी (पूजा हेगड़े) है। सरमन चानी के प्यार में पड़ जाता है। फिल्म में कबीर बेदी नेगेटिव रोल में हैं। फिल्म ‘मोहनजो दाड़ो’ को डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने बनाया है। इससे पहले वो 'लगान' और 'जोधा अकबर' जैसी बेहतरीन फिल्में दे चुके हैं। फिल्म में चानी का किरदार निभाने वाली पूजा हेगड़े की ये डेब्यू फिल्म है। फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी।