मोबाइल फोन कंपोनेंट्स पर लगने वाली 29 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी वापस, ऐपल को मिलेगा कड़ा मुकाबला

नई दिल्ली मोबाइल फोन के कंपोनेंट जैसे चार्जर्स, बैटरी आदि पर सरकार ने 29 फीसदी की इंपोर्ट ड्यूटी को वापस ले लिया है। इससे ऐपल को छोड़कर देश में बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों को फायदा होने वाला है।

सरकार द्वारा कस्टम ड्यूटी और स्पेशल अडिशनल ड्यूटी वापस लेने के बाद अब मोबाइल हैंडसेट के चार्जर्स, अडेप्टर्स और बैटरी जैसे कंपोनेंट्स के आयातकों को अब केवल 12.5 फीसदी की काउंटरवेलिंग ड्यूटी देनी होगी। इससे संबंधित 5 मई का नोटिफिकेशन शुक्रवार को सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइड ऐंड कस्टम्स ने प्रकाशित की है।

ड्यूटी वापस लेने के बाद सैमसंग, माइक्रोमैक्स, एलजी जैसे स्मार्टफोन्स के दामों में जो 5 से 6 फीसदी की बढ़ोतरी होने वाली थी अब वह नहीं होगी लेकिन ऐपल और दूसरी कंपनि‍यां जो हैंडसेट और कंपोनेंट्स को रेडी टू सेल पैकेज में इंपोर्ट कर रही थीं उनको कड़ा मुकाबला मि‍लेगा।

कन्जयूमर इलेक्‍ट्रॉनि‍क ऐंड अप्‍लायंसेस मैन्‍युफैक्‍चर्स असोसि‍एशन का कहना है कि ड्यूटी को वापस लेने से घरेलू मैन्‍युफैक्‍चरिंग को बढ़ावा मि‍लेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business