मोबाइल इंटरनेट से किसानों की कमाई में होगा 50 पर्सेंट का इजाफा
|स्मार्टफोन्स के जरिए मोबाइल इंटरनेट की पहुंच से छोटे किसानों के राजस्व में 50 पर्सेंट का इजाफा हो सकता है। खासतौर पर मोबाइल इंटरनेट के जरिए मिलने वाले इनपुट्स (खेती से जुड़ी सूचनाएं) से किसानों को लाभ होगा। ‘समान दुनिया की ओर: मोबाइल इंटरनेट क्रांति’ नाम से प्रकाशित वोडाफोन की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। विकासशील देशों में मोबाइल इंटरनेट के जरिए असमानता खत्म होने का दावा करते हुए वोडाफोन की रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि स्मार्टफोन और इंटरनेट की पहुंच में 1 पर्सेंट की बढ़ोतरी होती है तो इससे गरीबी में भी 0.6 पर्सेंट से 1.3 पर्सेंट तक की कमी आ सकती है।
इंडिपेंडेंट एक्सपर्ट्स की ओर से लिखी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि किस तरह से स्मार्टफोन्स और डेटा सर्विसेज की पहुंच उभरते बाजारों के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक खासतौर पर छोटे किसानों की पहुंच इंटरनेट संसाधनों, सेवाओं, सूचनाओं, बाजारों और सोशल नेटवर्क्स तक नहीं है।
वोडाफोन की रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन्स के जरिए गांवों में मोबाइल इंटरनेट पहुंचने से विकसित देशों में छोटे किसानों के जीवनस्तर में सकारात्मक बदलाव आएगा। खासतौर पर भारत जैसी इकॉनमी में खेती के क्षेत्र में सूचना की पहुंच की बहुत अधिक आवश्यकता है। वोडाफोन की रिपोर्ट के अनुसार, ‘इन इनपुट्स के जरिए किसानों को मौसम की जानकारियां आसानी से मिल सकेंगी। इससे उन्हें यह तय करने में मदद मिलेगी कि कब और किस फसल को उगाया जाना चाहिए।’ इससे उन्हें अपनी लागत पर अधिक कीमत वसूलने में मदद मिल सकेगी।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मोबाइल इंटरनेट के प्रभाव को मजबूत करने के लिए डिजिटल एजुकेशन की भी बड़ी आवश्यकता है। हालांकि इसमें यह भी संदेह जताया गया है कि सूचनाओं तक पहुंच में असमानता के चलते गरीबों और अमीरों के बीच अंतर और गहरा सकता है। खासतौर पर इससे अमीर और गरीब किसानों के बीच की खाई और गहराने की आशंका है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business