मोनालिसा से रश्मि तक, Fat To Fit हुए ये 13 TV स्टार्स, अब दिखने लगे ऐसे
| मुंबई. 'बिग बॉस 10' कंटेस्टेंट और भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने इनदिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने कुछ ही महीनों में 10 किलो वजन कम किया है। मोनालिसा इस नई फोटो में काफी दुबली नजर आ रही हैं। मोनालिसा के मुताबिक, जब वो 'बिग बॉस' के घर में एंटर हुईं, तब उनका वजन 70 किलो था। लेकिन अब वो 60 किलो की हैं। मोनालिसा बताती हैं कि वो अपना वजन 5 किलो और कम करना चाहती हैं। जिसके लिए वो प्रोपर डाइट और वर्कआउट फॉलो कर रही हैं। वैसे, मोनालिसा अकेली एक्ट्रेस नहीं हैं, जो फैट टू फिट हुई हैं। इससे पहले भी कई टीवी एक्टर-एक्ट्रेसेस ऐसा कर चुके हैं। इस पैकेज के जरिए एक नजर फैट टू फिट हुए 12 और टीवी सेलेब्स पर… रश्मि देसाई पॉपुलर शो :उतरन किरदार :तपस्या कुछ सालों पहले खबर आई थी कि रश्मि देसाई ने अपने बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए लिपोसक्शन सर्जरी कराई। रश्मि ने अच्छे करियर की चाहत में करीब 10 किलो वजन कम किया था। हालांकि, खुद रश्मि ने लिपोसक्शन सर्जरी की बात कभी…