मोदी सरकार की योजना, आम आदमी भी भर सकेंगे उड़ान

नई दिल्ली

नरेंद्र मोदी सरकार आम आदमी के उड़ान भरने के सपने को हकीकत में बदलने की योजना पर गौर कर रही है। नागरिक विमानन मंत्रालय में जॉइंट सेक्रटरी जी अशोक कुमार ने बताया, ‘आगामी नागरिक विमानन पॉलिसी में मिड्ल क्लास वर्ग के लिए साल में कम से कम एक उड़ान सुनिश्चित करने की मांग की जाएगी।’ लेकिन सीआईआई और आईएटीए द्वारा विमानन दिवस पर आयोजित एक समारोह में घोषणा करने वाले कुमार ने यह नहीं बताया कि इसे सुनिश्चित करने के लिए सरकार किन उपायों का सहारा लेगी।

इस मामले के जानकार एक शख्स ने बताया कि इस मकसद को हासिल करने के लिए पॉलिसी में कीमत करना और लोगों की पहुंच बढ़ाने का लक्ष्य रखा जाएगा। नाम न छापने की शर्त पर उस शख्स ने बताया, ‘यह वैसा ही है जैसे भारत में टेलिकॉम विभाग के लिए टेलिकॉम पॉलिसी होती है।’

नए सचिव आर.एन.चौबे के अधीन मंत्रालय नागरिक विमानन पॉलिसी फिर से तैयार कर रहा है। इस पॉलिसी को इस महीने के अंत में चर्चा के लिए पेश किया जाएगा। बुधवार को इस पॉलिसी के बेसिक फ्रेमवर्क पर फैसला लिए जाने की संभावना है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times