मोदी पर फिर बरसे केजरीवाल, बोले- 5 साल में खत्म कर देंगे 65 साल की उपलब्धियां
|दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिर ट्विटर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। शनिवार को कई ट्वीट कर उन्होंने नोटबंदी से लेकर जियो तक कई मुद्दों को लेकर पर हमला किया।
सबसे पहले केजरीवाल ने जजों की कमी को लेकर मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘वह संवैधानिक संस्थाओं को खत्म कर रहे हैं। पहले आरबीआई, सीबीआई और अब जुडिशरी। भारत ने जो 65 सालों में हासिल किया उसे 5 साल में खत्म कर दिया जाएगा।’
मोदीजी, आप फ़क़ीर? रोज़ 4 जोड़ी नए कपड़े बदलते हो, 10 लाख का सूट, पूरी दुनिया घूमते हो? अब आपकी ऐसी बातों पर लोगों का विश्वास ख़त्म हो गया https://t.co/1cbossMAuT
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 3, 2016
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो इस्तेमाल की वजह से जियो पर 500 रुपये जुर्माना लग सकने की खबर पर उन्होंने लिखा, ‘देश का पीएम इतना सस्ता कभी नहीं बिका।’ मुरादाबाद में पीएम मोदी ने कहा कि वह फकीर हैं, केजरीवाल ने इस पर भी सवाल उठाते हुए कहा, ‘ मोदीजी, आप फकीर? रोज 4 जोड़ी नए कपड़े बदलते हो, 10 लाख का सूट, पूरी दुनिया घूमते हो? अब आपकी ऐसी बातों पर लोगों का विश्वास खत्म हो गया।’
नोटबंदी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘जनता आपसे लाइन में बिताए एक-एक मिनट का बदला लेगी। क्या आपको इसलिए वोट दिया था कि आप ईमानदारों को सजा और बेइमानों को इनाम दोगे?’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।